तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 लोगों की मौत; कई घायल
Tirupati Mandir Stampede: तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। घटना उस वक्त हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें मल्लिका नाम की एक महिला समेत 4 लोगों की मौत होने की खबर है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की।
हालांकि, भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया। जानकारी के मुताबिक, दर्शन के लिए लाइन में करीब 4,000 हजार से अधिक लोग लगे था। तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान हुई भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि वह इस घटना में चार लोगों की मौत से बेहद दुखी हैं। यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे। सीएम ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएम समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात करके मौजूदा स्थिति से अवगत हैं। सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।