अन्तर्राष्ट्रीय

कोलंबिया : बुलरिंग के दौरान गिरा स्टैंड, 5 की मौत

बोगोटा । कोलंबिया के तोलिमा विभाग में बुलफाइट (सांडों की लड़ाई) के दौरान एक स्टैंड के गिरने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार को एस्पिनल की नगर पालिका में गिल्बटरे चारी बुलरिंग में स्टैंड गिरने के बाद एक बैल ने कई लोगों पर हमला किया।

घटना के बाद हुए हंगामे में कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। कुछ घायलों को पास के सैन राफेल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं अन्य स्थानीय अस्पतालों ने कुछ घायलों को ट्रांसफर करने के लिए एम्बुलेंस भेजी हैं। राष्ट्रपति इवान डुके ने ट्वीट किया, “हम घटनाओं की जांच का अनुरोध करेंगे। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”

निर्वाचित राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने स्थानीय अधिकारियों से इस तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button