स्पोर्ट्स

स्टार बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu इसी माह बनेंगी दुल्हन, जानें किसके साथ लेंगी सात फेरे?

हैदराबाद : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसकी पुष्टि उनके पिता पीवी रमना (Father PV Ramana) ने की। उन्होंने बताया कि यह सब एक महीने पहले ही तय हुआ। बता दें कि, सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगी। सिंधू के होने वाले पति हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैं।

सिंधू के पिता पीवी रमना ने कहा- दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर महिला एकल का खिताब जीता था। लखनऊ में खेले गए फाइनल मैच में पूर्व विश्व चैंपियन ने चीन की वू लुओ यू को 21-14 21-16 से मात दी और तीसरी बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीती थीं। सिंधू ने दो साल और चार महीने के अंतराल के बाद पोडियम का शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button