स्पोर्ट्स

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से संन्यास का किया ऐलान, दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे

नई दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अब वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते रहेंगे।

38 वर्षीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट 7.20 रहा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4 विकेट पर 34 रन रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 98 पारियों में 833 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर दिए गए कुछ विवादित बयानों के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन का आईपीएल करियर अब लंबा नहीं चलेगा। इन अटकलों के बीच उन्होंने 27 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की।

अपने पोस्ट में अश्विन ने लिखा, “आज मेरे लिए एक खास दिन है और एक नई शुरुआत भी। कहते हैं, हर अंत एक नई शुरुआत लाता है। मेरा आईपीएल करियर अब समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में अपने क्रिकेट के सफर को जारी रखूंगा।”

उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं उन सभी टीमों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यादगार पल और रिश्ते दिए। खास तौर पर @IPL और @BCCI का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस मंच पर आगे बढ़ने का अवसर दिया।” अश्विन के इस फैसले के बाद उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनके नए सफर को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button