स्पोर्ट्स

स्टार स्पोर्ट्स टेलीकास्ट करेगा दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैच, इस सीरीज से शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क : 27 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होगी. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स ने दक्षिण अफ्रीका के साल 2023-2024 के लिए मीडिया राइट्स प्राप्त कर लिए है. स्टार स्पोर्ट्स दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका की धरती पर होने वाले 59 मैच का भी टेलीकास्ट करेगा. इस बीच जिसमें भारत, इंग्लैंड, और ऑस्ट्रेलिया की टीम दौरा करेगी.

स्टार इंडिया के पास आईसीसी, बीसीसीआई क्रिकेट, आईपीएल के ग्लोबल राइट्स पहले से हैं. वही महिला क्रिकेट के मुकाबलों के साथ दक्षिण अफ्रीका के घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट का भी टेलीकास्ट करेगा. भारतीय टीम इस कॉन्ट्रैक्ट के चलते तीन बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और भारतीय टीम का पहला दौरा वर्ष 2021-22 में होगा. जहां टीम तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच होंगे.

स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पास कई नामी क्रिकेटर और प्रतिस्पर्धी टीमें हैं, जो खुद पर गर्व करती हैं वर्ल्ड की बेहतरीन टीमों के खिलाफ हम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को वर्ष 2024 तक होस्ट करेगा. इसी के साथ ये भी पहली बार होगा जब भारत के अलावा किसी दो देशों के बीच होने वाली सीरीज का स्टार इंडिया हिंदी में दिखायेगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button