राज्यस्पोर्ट्स

इस माह नहीं शुरू होगा घरेलू बैडमिंटन सीजन, आयोजन को नहीं मिली मंजूरी

स्पोर्ट्स डेस्क : बैडमिंटन का घरेलू सत्र कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गया है. भारतीय बैडमिंटन संघ को स्थानीय अधिकारियों से टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद बेंगलुरु में इस महीने खेले जाने वाले सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंटों को पोस्टपोन करने को बाध्य होना पड़ा है. पहले सीनियर टूर्नामेंट (पुरुष और महिला दोनों) की मेजबानी 27 अगस्त से तीन सितंबर तक होना था.

दूसरा टूर्नामेंट चार से 11 सितंबर तक होनी थी. साथ ही लगभग डेढ़ वर्ष से ज्यादा के विलंब के बाद घरेलू सीजन बहाल होता. बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने एक समाचार एजेंसी को बोला कि, दुर्भाग्य से अगली सूचना तक टूर्नामेंटों को पोस्टपोन करना पड़ा है, क्योंकि कोरोना से जुड़ी मौजूदा स्थिति को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने हमें टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी नहीं दी है.

इससे पहले बीएआई ने दो सीनियर टूर्नामेंटों के साथ अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंटों को बहाल करने का फैसला हुआ था, देश में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

कर्नाटक बैडमिंटन संघ के सचिव पी राजेश के अनुसार, हमें स्थानीय अधिकारियों से मंजूरी नहीं मिली, क्योंकि केरल जैसे कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं और बेंगलोर में भी सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जा रहा है. उन्होंने बोला कि, साथ ही टूर्नामेंट के लिए 2000 से ज्यादा प्रविष्टियां थीं, जिसमें अंडर-18 बच्चे भी थे जो ज्यादा असुरक्षित होते.

Related Articles

Back to top button