

लखनऊ जिला चेस अकादमी व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, वाईस चेयरपर्सन मंजू पाठक, डायरेक्टर आशीष पाठक, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने दीप प्रज्ज़वलित कर किया। स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि चैंपियनशिप में 51 हजार रूपए की प्राइजमनी के साथ, 36 ट्राफियां व 12 मेडल खिलाड़ियों के मध्य बांटे जाएंगे। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कूल की टीम को भी ट्राफी दी जाएगी।
द्वितीय श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप शुरू

इसके अलावा चौथी टेबल पर मेधांश सक्सेना ने अनिकेत सक्सेना के खिलाफ ड्रा खेलते हुए आधे-आधे अंक बांटे। अन्य मुकाबलों में पृथ्वी सिंह, अमन अग्रवाल, शनि कुमार सोनी, सुनील कुमार, कुलदीप शंकर, सुधीर कुमार वर्मा, मीतांश दीक्षित व आयुष साहू ने भी जीत दर्ज की।
तीसरे राउंड के बाद अंकों की स्थितिः
तीन अंकः पवन बाथम, रवि शंकर, अनुज यादव, डेविड युंग, आरिफ अली, तनिष्क गुप्ता, केके खरे, ए.वामसी कृष्णा।
ढाई अंकः पृथ्वी सिंह, मेधांश सक्सेना, अनिकेत सक्सेना, शनि कुमार सोनी, अमन अग्रवाल।