उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

कोरोना वायरस : बचाव व रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान शुरू


फतेहपुर। भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर से कोशिश कर रहा है वहीं एक अनोखी पहल फतेहपुर में देखने को मिल रही है समाजसेवी, नेतागण, डॉक्टर, प्रधान सभी जनता को कोरोना वायरस से अपने अपने स्तर से देशवासियों को बचाने के लिए लगे है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए जिले में बुधवार को समाजसेवी ने खागा तहसील के एक दर्जन गांवों में जा-जा कर लोगों को जागरूक किया। एलाउंस कर अपील की गई कि लॉक डाउन का पालन कर कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ कर देश को कोरोना की महामारी से बचाया जा सकता था। इसलिए सभी लोग घर में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉक डाउन के लक्ष्य को सफल बनाये।

कोविड-19 की महामारी धीरे-धीरे पैर पसारती जा रही है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार के साथ कंधे-कंधे मिलाकर काम करने वाले समाजसेवी भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी बोलोरो में माईक बांध कर जनता को जागरूक करने के लिए हर रोज निकल रहे हैं। आज उन्होंने जिले की खागा तहसील के छीमी, पुरइन, सलेमपुर गोली , मझिलगांव व अमांव आदि एक दर्जन गांव में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस की वीभिषिका के बारे में बताकर उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी।

उन्होंने लाऊडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करते हुए लोगों से कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को चपेट में ले लिया है। अभी तक इस महामारी की दवा व टीका नहीं खोजा जा सका है। इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय है जिसके माध्यम से स्वंय बच सकते हैं और दूसरों में बीमारी का संक्रमण होने से रोका जा सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री के घोषित लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए घरों में ही रहे। यदि बाहर जाना ही पड़े तो मास्क लगाकर जाये। सोशल डिस्टैंस का पूरी तरह पालन करे। घर आकर सर्वप्रथम हाथ धुले स्वयम् को सेनेटाईज करें। साथ ही दूसरों को भी ऐसा ही करने को कहें।

Related Articles

Back to top button