उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

इंडियन आयल की जीत से शुरूआत, यूपी स्पोर्ट्स हास्टल फिर निराश

लखनऊ । अरमान कुरैशी (तीन गोल) व गुरजिंदर सिंह (दो गोल) के उम्दा स्टिक वर्क से पिछली चैंपियन इंडियन आयल ने 39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता में एनसीआर इलाहाबाद को 6-2 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम, विजयंतखण्ड, गोमतीनगर में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में यूपी स्पोर्ट्स हास्टल को अपने दूसरे मैच में फिर हार मिली। हास्टल टीम को आर्मी एकादश ने 4-1 से हराया। एक अन्य मैच में पंजाब नेशनल बैक ने इस्टर्न रेलवे कोलकाता को 4-2 से हराया।
इंडियन आयल ने एनसीआर इलाहाबाद को 6-2 से हराया
इंडियन आयल बनाम एनसीआर इलाहाबाद के मध्य मैच में इंडियन आयल से तीसरे ही मिनट में अरमान कुरैशी ने फील्डगोल कर टीम का खाता खोला। इसके बाद पांचवें मिनट में से आफ्फान युसूफ ने इंडियन आयल के लिए दूसरा गोल दागा। जवाब में दूसरे क्वाटर में एनसीआर इलाहाबाद से 25वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को पवन मलिक ने गोल में बदला।

39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता

इण्डियन आयल को प्रतिद्वंद्वी टीम के फाउल के चलते 28वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर  गुरजिंदर सिंह ने गोल दागकर टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। जवाब में एनसीआर ने इमरान खान जूनियर के 32वें मिनट में किए गोल से स्कोर 2-3 कर दिया। इसके बाद इंडियन आयल से अरमान कुरैशी ने 35वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर व 47वें मिनट में मैदानी गोल किया। वहीं गुरजिंदर सिंह ने 42वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। अंत में इंडियन आयल ने 6-2 से जीत दर्ज की।
आर्मी एकादश ने यूपी स्पोर्ट्स हास्टल को 4-1 से दी मात
दूसरे मैच में आर्मी एकादश ने यूपी स्पोर्ट्स हास्टल को 4-1 से हराया। आर्मी एकादश ने 13वें मिनट में शक्ति के मैदानी गोल से बढ़त बनाई। यूपी स्पोट्र्स हास्टल के लिए बराबरी का गोल संदीप पाठक ने 26वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर दूसरे क्वाटर में किया। इसके बाद आर्मी एकादश ने आक्रामक रवैया अपनाया और हास्टल की टीम को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। आर्मी एकादश से डेविड डंग डंग ने 28वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया। वहीं आनंद कुमार बारा ने 34वें व मशीष दास हिंराज ने 54वें मिनट में मैदानी गोल किए।
पंजाब नेशनल बैक ने ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को 4-2 से हराया
तीसरे मैच में पंजाब नेशनल बैक ने ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को 4-2 से हराया। मैच के पहले दो क्वाटर में गोल नहीें हो सके। तीसरे क्वाटर में में इस्टर्न रेलवे कोलकाता से रोशन कुमार ने 33वें व सौरभ सिंह ने 37वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद पंजाब नेशनल बैक के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल के सहारे दबाव बनाया और सुखजीत सिंह ने 41वें व 54वें मिनट और अभिषेक सिंह ने 44वें व 55वें मिनट में गोल किए।
कल के मैच (23 अक्टूबर):-
1. इंडियन आयल दिल्ली बनाम साई भोपाल (सुबह 11.30 बजे)
2. स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर बनाम ईस्टर्न रेलवे कोलकाता (दोपहर दो बजे)
3. एचएफबी एनसीआर हरियाणा बनाम एयर इंडिया दिल्ली (शाम 3.30 बजे)

Related Articles

Back to top button