मध्य प्रदेशराज्य

पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन पूर्ण होने पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जताया आभार

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 पूर्ण होने पर आभार व्यक्त किया है। सिंह ने इतने कम समय में दोनों निर्वाचन पूरा करने में सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया के सहयोग पर आभार जताया है।

सिंह ने कहा है कि देश में पहली बार किसी राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन एक साथ कराए गए हैं। साथ ही बरसात का मौसम होने से कठिनाइयाँ भी ज्यादा थीं। उन्होंने कहा कि इन सब परिस्थितियों के बावजूद सभी के सहयोग से निर्वाचन कराया जाना संभव हुआ है।

गौरतलब है कि 27 मई को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन और एक जून को नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा की गयी थी। पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771, सरपंच के 22 हजार 924 और पंच के 3 लाख 63 हजार 355 पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गयी। इसी तरह नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर के 16 और पार्षदों के 6 हजार 507 पद के लिए निर्वाचन कराया गया।

Related Articles

Back to top button