काला फीता बांधकर राज्य कर्मचारियों ने जताया विरोध
बाराबंकी (शिवानी सिंह): प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों का डी.ए. फ्रीज करने एवं 6 भत्ते को समाप्त करने पर राज्य कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहान पर जिला अध्यक्ष आर पी सिंह, जिला मंत्री आर पी सिंह विसेन एवं यूपी लैब टेक्नीशियन संघ बाराबंकी के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल तथा जिला मंत्री दीपक वर्मा की अगुवाई मे जिला चिकित्सालय पुरुष एवं महिला के दर्जनों कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग(सामाजिक दूरी) का खास ख्याल रखते हुए बाजू पर काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया।
सरकार द्वारा डीए फ्रीज करने एवं 6 भत्ते समाप्त करने को लेकर सभी के चेहरे मायूस थे। विरोध में अपने कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के प्रति गहरी नाराजगी तो वहीं कोरोना योद्धा अपने कर्तव्य कतई नहीं भूले। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्डवास, सेनीटाइजर व मास्क का प्रयोग आदि बावत जागरूक करते रहे।
इस मौके पर जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन सुरेश चंद्र वर्मा, शोभनाथ, एसके वर्मा, आरबी सिंह, सुरेंद्र वर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी, राकेश गौतम, आनंद शुक्ल एवं जिला महिला चिकित्सालय में प्रशासनिक अधिकारी(लिपिक) विनय कुमार पाण्डेय, लैब टेक्नीशियन संघ के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, लैब टेक्नीशियन अरविंद यादव, एक्स-रे टेक्नीशियन अष्टभुजा पाण्डेय, एक्स-रे टेक्नीशियन अरविंद, फार्मासिस्ट उमेश वर्मा, मंजेश सिंह, संकेत वर्मा समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ब्लैक रिबन बांधकर अपना विरोध प्रकट किया।