शिक्षा

19 सितंबर को आयोजित होगी राज्य वन सेवा परीक्षा, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

MPPSC forest service main Exam 2019: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन भी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना है वह आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 17 सितंबर 2021 तक उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 14 नवंबर 2019 को आयोजित हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 21 दिसंबर 2020 को जारी हुए थे। एमपीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था। एमपीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में होगा।

MPPSC forest service Exam Admit Card 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर ऑनलाइन सेक्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब ‘MPPSC forest service main Exam Admit Card 2019’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यहां पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा।
  • इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके इसका प्रिंट जरूर ले लें।

आपको बता कि इससे पहले 5 सितंबर को होने को प्रस्तावित डेंटल सर्जन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा की भी नई तिथियां जल्द जारी हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button