जोधपुर : मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को एक और सौगात दी गई है। अब पशुपालक कृषकों को कुट्टी मशीन खरीदने पर कृषि विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इसके अनुसार सामान्य श्रेणी के कृषकों को मशीन मूल्य का 40 प्रतिशत तथा लघु सीमांत, अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति व महिला कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बृज किशोर द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए कृषक स्वयं अथवा ई-मित्र केन्द्र पर राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में जमाबंदी एवं मशीन का कोटेशन संलग्न करना आवश्यक होगा। इसमें मैनुअल(हस्त चालित) अथवा पॉवर अपरेटेड दो श्रेणी के विकल्प उपलब्ध हैं। जिस श्रेणी का कोटेशन लगाना हो, उसी श्रेणी में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रिज बेड प्लांन्टर पर भी अनुदान उपलब्ध है।