उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

प्रवासी मजदूरों के बस- रेल भाड़े पर स्थिति स्पष्ट करें राज्य सरकारें: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी मजदूरों से रेल-बस का भाड़ा वसूलने की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य सरकारों को इस पर अपने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि अगर राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों के रेल-बस का भाडा चुकाने में आनाकानी करती है तो बसपा इसका प्रबंध करेगी। बसपा अपने सामर्थ्यवान सहयोगियों की मदद से प्रवासी मजदूरों का भाड़ा चुकाएगी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ” ऐसी स्थिति में बी.एस.पी. का यह भी कहना है यदि सरकारें प्रवासी मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती है तो फिर बी.एस.पी., अपने समर्थ लोगों से मदद लेकर, उनके भेजने की व्यवस्था करने में अपना थोड़ा योगदान जरूर करेगी।”

सुश्री मायावती ने कहा,” यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र व राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों व बसों आदि से भेजने के लिए, उनसे किराया भी वसूल रही हैं। सभी सरकारें यह स्पष्ट करें कि वे उन्हें भेजने के लिए किराया नहीं दे पायेंगी। बी.एस.पी. की यह माँग है।”

Related Articles

Back to top button