मध्य प्रदेशराज्य

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति का गठन

भोपाल : राज्य शासन ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) -2.0 का संचालन करने के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य और यांत्रिकी, वित्त और पर्यावरण विभागों के प्रमुख सचिव, अध्यक्ष राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि, राज्य स्तर पर एसबीएम-ग्रामीण के मिशन संचालक, सदस्य होंगे। संचालक, राज्य मिशन स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) सदस्य सचिव होंगे।

समिति द्वारा मिशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य की संपूर्ण वार्षिक कार्य-योजना का अनुमोदन दिया जाएगा। समिति, समय-समय पर लक्ष्यों और क्रियान्वयन गतिविधियों की योजना बनाएगी एवं उसकी समीक्षा करेगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्रवाई करेगी। उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करने का कार्य करेगी। लघु, मध्यम एवं दीर्घावधि में वित्तीय प्रवाह की योजना एवं अतिरिक्त संसाधन जुटाने की योजना बनाना, योजना में जारी राशि का समय-समय पर पर्यवेक्षण करना तथा ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी।

Related Articles

Back to top button