अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ
प्रदेश अध्यक्ष लल्लू, सांसद पीएल पूनिया सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार
लखनऊ: राजस्थान में चल रहे सत्ता संघर्ष के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानते हुए, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आज राजभवन पर धरना देने और राजभवन का घेराव करने की कोशिश की। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राजस्थान की गहलोत नीत कांग्रेस सरकार को भाजपा गिराना चाहती है, और इसके लिए तमाम साजिश रच रही है।
राजभवन के घेराव और धरने की इस कोशिश के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा धरना देने पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’, राजयसभा सांसद पीएल पूनिया समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेसियों को गिरफ्तार करके पुलिस उन्हें राजभवन के सामने से गाड़ियों में भरकर ले गयी है। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।