![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/stefanos-tsitsipas-e1623440068985.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : ग्रीस के प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री ली.
सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे है. उन्होंने ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया.
सितसिपास का इस वर्ष रिकॉर्ड 39-8 हो गया है. सितसिपास ग्रीस की ओर से किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले प्लेयर है. सितसिपास का फाइनल मैच नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में जीतने वाले से होगा.
सितसिपास ने मैच का आगाज बेहतरीन करते हुए और पहले दो सेटों में जीत दर्ज की, इसके बाद जर्मनी के एलेक्जेंडर ने अगले दो सेट जीते. सितसिपास ने पांचवें सेट में शानदार खेल दिखाया और सेट को 6-3 से सेमीफाइनल जीत लिया.