स्पोर्ट्स

विराट को लेकर स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी ये चेतावनी

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे परलिमिटेड ओवर और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के 27 नवंबर को होने वाले पहले मैच से होगी. इस दौरे पर पहली बार टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने माइंड गेम खेलते हुए कोहली को इशारो में समझा दिया कि छींटाकशी से विराट कोहली को दिक्कत नहीं होगी. वैसे महान प्लेयर्स पर इसका असर नहीं होगा तो वो इससे दूर रहें. छींटाकशी करने से कोहली को और रन बनाने की प्रेरणा मिलेगी और उस पर शब्दों के बाण छोड़ना नहीं अच्छा होगा.

स्टीव वॉ ने ये भी कहा की विराट अधिक बेहतर है. विराट चाहते है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन में अपनी रैंकिंग को और मजबूत करे. बताते चले कि 2018 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था. हालाकि उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं थे.

इस पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि विश्व स्तरीय प्लेयर विराट कोहली सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और विराट आमने सामने थे. जिसमें स्मिथ तीन शतक मारकर भारी पड़े थे. और इस बार कोहली आगे निकलना चाहेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button