देहरादून, 25 सितंबर। उत्तराखंड में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा अब एसटीएफ के रडार पर आ गया है। ऑनलाइन सट्टेबाजों के विरुद्ध एसटीएफ ने 2 दिन में 3 बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे चार अभियुक्तों को आईटी पार्क से किया गिरफ्तार किया है। जबकि इससे पहले दो अलग-अलग मामलों से कैंट थाना क्षेत्र और ऋषिकेश से 3 आरोपियों को धरा था। इस तरह से एसटीएफ ने उत्तराखंड से अब तक 7 सट्टेबाजों को पकड़ा है। जो कि मैजिक, ताज 777 और रॉकेट 111 मोबाइल ऐप और सॉफ्टवेयर से सट्टे का काला कारोबार चला रहे थे।
आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए सट्टेबाजों ने उत्तराखंड की शांत वादियों को चुना था, लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ की सक्रियता से सट्टेबाजों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। एसटीएक के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बीते दिनों मुख्यालय में हुई बैठक में सट्टेबाजों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जो कि ऑनलाइन ऐप के जरिए युवाओं को सट्टेबाजी के धंधे में फंसा रहे हैं।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम ने शुक्रवार की देर रात में एक बार फिर बेंगलुरु, चेन्नई टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले वाले चार व्यक्तियों को राजेश्वर नगर फेस वन आईटी पार्क से गिरफ्तार किया गया। जब एसटीएफ टीम ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तो वे सभी अपने लेपटॉप,आईपैड में डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप और ताज 777 ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। बताया कि ताज 777 की यूजर आईडी ओर पासवर्ड 5 हजार रुपये प्रति माह में खरीदते थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 1 लाख 29 हजार की नगद धनराशि बरामद की गई।
अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है। दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है, उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि चारों सट्टेबाज पहले कॉल सेंटर चलाते थे लेकिन कॉल सेंटर में अच्छी कमाई ना होने पर एवं देहरादून में फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा कॉल सेंटर बंद करके ऑनलाइन सट्टेबाजी का कार्य शुरू किया गया था। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नितिन कुमार, अंकित कुमार पाल निवासी दोनों मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और उदित कुमार निवासी केनाल रोड, देहरादून, विनीत अरोड़ा, मोहनी रोड, डालनवाला, देहरादून के रूप में हुई है।
इससे पहले आईपीएल में मुंबई व कोलकाता के बीच सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज को एसटीएफ ने कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया । एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच चल रहा था। पता लगा कि आइपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। गुरुवार रात उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे तीन बुकी को देहरादून और ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। आरोपित मुंबई से संचालित हो रही वेबसाइट www.rocket111.com और www.magictv.com के माध्यम से मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। कैंट कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर के एक घर से आशीष आहूजा निवासी प्रकाश नगर को ऑनलाइन सट्टा लगवाते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 5 लाख 62 हजार रुपये नकद, पांच मोबाइल, एक एलसीडी और सट्टे के हिसाब का रजिस्टर व पर्चियां बरामद की गईं।
दूसरा मामले में ऋषिकेश में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान भल्ला फार्म हाउस गली नंबर तीन निवासी वरुण तनेजा और भरत विहार निवासी अमित मुखीजा के रूप में हुई। अमित मूल रूप से जवाहर कालोनी, फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है। दोनों आनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। आरोपितों के पास से आठ मोबाइल, एक लैपटाप, एक वाईफाई डिवाइस, सट्टे के हिसाब का रजिस्टर, 4 लाख 62 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।आईपीएल टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात हुई कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुग्राम से चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया है। अजय सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे को रॉकेट 111 डॉट कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जा रहा था।