STF को मिली सफलता, भारी मात्रा में हेरोइन की बरामद
जालंधर : स्पेशल टॉस्क फोस (एस.टी.एफ.) जालंधर रेंज की टीम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते इलाके से 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। एस.टी.एफ. के ए.आई.जी. जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि डी.एस.पी. योगेश कुमार के नेतृत्व में ए.एस.आई. परमिन्द्र सिंह द्वारा दकोहा जी.टी. रोड की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार (नं. पी.बी.07ए.आर.0171) को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें सवार व्यक्ति ने अपना नाम गुरविन्द्र सिंह मनी पुत्र भुपिन्द्र सिंह निवासी गांव बादशाहपुर थाना सुभानपुर जिला कपूरथला बताया। कार की तलाशी लेने पर उक्त हेरोइन बरामद हुई, जिसे एस.टी.एफ. की टीम ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी मनी के खिलाफ एस.टी.एफ. थाना मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 245 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
ए.आई.जी. सरोआ ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी मनी 12वीं कलास तक पढ़ा है। उसके बाद उसने आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा किया। कोई अच्छी नौकरी न मिलने के कारण वह कन्फेक्शनरी की दुकान पर काम करने लग पड़ा। उसकी कार की भी पुलिस जांच कर रही है। उसने पूछताछ में कहा कि वह जालंधर-अमृतसर हाईवे से किसी अज्ञात व्यक्ति से यह हेरोइन लेकर आया था, जिसे उसने आगे किसी को सप्लाई करनी थी। आसान तारीके से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह हेरोइन बेचने का गैर कानूनी काम करने लग पड़ा।