International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

अफगानिस्तान में अभी 15-20 भारतीय और फंसे, वतन वापसी के लिए सही समय का इंतजार- सूत्र

नई दिल्ली: भारतीयों को अफगानिस्तान से भारत वापस लाने कि प्रक्रिया के तहत जल्दी हीं बाकी बचे भारतीय भी वापस लाए जाएंगे. abp News से सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारत वापस लाने को अब केवल 15 से 20 भारतीय हीं अफगानिस्तान में बचे हैं. सरकार के सूत्रों ने कहा कि क्योंकि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था अभी बहुत हीं खराब है लिहाज़ा इन बचे हुए भारतीयों को एयरपोर्ट तक पहुंचने को कहना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इंतज़ार किया जा रहा है कि जैसे ही काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा स्थिति सामान्य होती है, उसके बाद इन सभी भारतीयों को भारत सरकार जल्द से जल्द भारत वापस लाएगी.

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक़ सरकार अमेरिका समेत अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज तालिबान से भारतीयों की सुरक्षा और उन्हें जल्द हीं वापस भारत सुरक्षित लाने के लिए अनौपचारिक संपर्क में है. अफगानिस्तान के सरकारी रेडियो एवं टेलिविज़न अफगानिस्तान के नए मुखिया ज़ियाउल हक्कमल ने ABP News से कहा है कि भारत हमारा दुश्मन नहीं है और तालिबान भारत से मैत्रिक रिश्ते रखना चाहता है.

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद अमेरिकी फौजों के देश छोड़ने की तय समय सीमा में सिर्फ आज और कल का वक्त बचा है. इस बीच अभी करीब 300 अमेरिकी समेत 45000 लोग ऐसे हैं जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. 31 अगस्त की तय सीमा से पहले ही कुछ देश अपना रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म वतन वापसी कर चुके है. फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन भी अपना अफगान मिशन खत्म कर वतन वापसी कर चुका है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा तय की गई मंगलवार की समयसीमा से पहले जिन लगभग 300 अमेरिकी नागरिकों की, अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा है, अमेरिका उन्हें निकालने में सक्षम है.

Related Articles

Back to top button