‘अभी भी समझ नहीं आ रहा’, धाकड़ बैटर पर भड़के युवराज सिंह; टीम इंडिया को दी सलाह
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया था. महज 2 रन पर ही भारत के 3 विकेट गिर गए थे. ईशान किशन और रोहित शर्मा दोनों ही खाता नहीं खोल पाए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी खराब शॉट खेलकर शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर आलोचना की है और उन्होंने विश्व कप के बीच भारतीय टीम को काम की सलाह दी है.
इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चार नंबर पर बैटिंग (Batting) के लिए भेजा गया था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे. युवराज (Yuvraj Singh) भारतीय टीम मैनेजमेंट के अय़्यर को चार नंबर पर खिलाने के फैसले से नाराज नजर आए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “चौथे नंबर के बल्लेबाज को दबाव सहना होगा. जब टीम पारी को संभालने की कोशिश कर रही है, तो वहां श्रेयस अय्यर से बेहतर सोच की जरूरत है. अभी भी समझ नहीं आ रहा कि राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे.! पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाने के बाद! कोहली का कैच छोड़ने की ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. क्योंकि वो मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जा सकते हैं.”
युवराज सिंह कोहली के जिस ड्रॉप कैच का जिक्र कर रहे थे, वो मिचेल मार्श से टपका था. मार्श ने भारतीय पारी की शुरुआत में ही कोहली का कैच छोड़ दिया था. तब कोहली 12 रन पर खेल रहे थे लेकिन इसके बाद से कोहली ने गलती नहीं की और संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. ये टीम इंडिया की जीत में काम आई.