धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, कल के मुकाबले संभला रुपया
मुंबई : गुरूवार को शेयर बाजार शुरूआत में ही औंधे मुंह गिरते हुए नजर आ रहा है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट को दर्शाता है। हालांकि कल के कारोबार के मुकाबले में आज कम गिरावट दर्ज हुई है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई के सेंसेक्स में 284 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके साथ सेंसेक्स 77,864 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 86.8 अंक फिसलकर 23,602.15 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनी का हाल
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से जोमैटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आयी है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों को फायदा हुआ है। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
रुपया vs डॉलर
डॉलर के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 1 पैसे की गिरावट के साथ 85.92 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसके साथ ही रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में गिरावट जारी रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अमेरिकी बॉण्ड पर ज्यादा रिटर्न के चलते विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से डॉलर को मजबूती मिली है, जबकि घरेलू शेयर बाजारों में मंदी के कारण भी रुपये में और गिरावट आई।
रुपये मे आयी 1 पैसे की गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.94 प्रति डॉलर के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर ओपन हुआ है। शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 85.92 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 85.91 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर सूचकांक में हालांकि 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई लेकिन वह 108.80 के मजबूत स्तर पर बना रहा।