शुक्रवार को तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त दर्ज
मुंबई (एजेंसी): घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही।
सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र के मुकाबले 169.52 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 39,919.37 पर जबकि निफ्टी 51.1 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11,721.90 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े:- गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 40,000 के नीचे आया सेंसेक्स, रुपया भी लुढ़का
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange/ बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से बढ़त के साथ 39,779.82 पर खुला और 39,919.48 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,749.85 पर बंद हुआ था।
कुलगाम में आतंकी हमला, BJP युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 नेताओं की हत्या
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange/ एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी बीते सत्र से बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला और 11,727.10 तक चढ़ा जबकि बीते सत्र में निफ्टी 11,670.80 पर बंद हुआ था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।