बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, नहीं दिख रहा कोविड का असर
नई दिल्ली: आज मंगलवार को शेयर बाजार के खिलडियों के लिए अच्छ दिन साबित हो सकता है आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 142.22 अंक यानी 0.37 फीसदी ऊपर 38770.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.67 फीसदी यानी 76.80 अंकों की बढ़त के साथ 11464.30 के स्तर पर खुला।
जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 24 साल में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। कम उपभोक्ता मांग और घटते निजी निवेश के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
यह भी पढ़े: खुशखबरी: मंदिरों के कपाट खुलने के साथ अनलॉक 4.0 की हुई शुरूआत
अगर बात दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज पावर ग्रिड, इचर मोटर्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं सन फार्मा, जी लिमिटेड, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी, मेटल, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 508.09 अंक यानी 1.29 फीसदी ऊपर 39975.45 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 1.12 फीसदी यानी 129.95 अंकों की बढ़त के साथ 11777.55 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 1.40 बजे सेंसेक्स 682.41 अंक नीचे 38784.90 के स्तर पर था और निफ्टी 203.65 अंकों की गिरावट के साथ 11443.95 के स्तर पर पहुंच गया था।