इस रणनीति के साथ कोहली के खिलाफ उतरेंगे स्टोइनिस
स्पोर्ट्स डेस्क : 27 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत पहले वनडे से होगी. इस दौरे की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर प्लेयर मार्कस स्टोइनिस ने विराट कोहली के खिलाफ रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि कोच जस्टिन लैंगर और उनकी टीम के पास व्हाइट बॉल के क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक में जगह मिलाने वाले भारतीय कप्तान के लिए कुछ सोचा होगा. हमें हमारी रणनीतियों के बारे में पता है. हम ऐसी योजना पर पहले भी काम कर चुके हैं जो कई बार कामयाब नहीं हो सके थे और वो रन बनाने में सफल रहे.
उन्होंने कहा कि विराट कोहली मैदान में हर बार सौ फीसदी देते है और उनकी टीम भारतीय कप्तान की चुनौती से निपटने के लिए उसी अंदाज़ में तैयार हो रही है. कोहली के बारे में स्टोइनिस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बोला कि विराट चिंता नहीं करें. वो हर मुकाबले में अपना सब कुछ देते है लेकिन मुझे नहीं लगता कि 110 फीसदी से ज्यादा अतिरिक्त प्रेरणा होती है. वैसे लिमिटेड ओवरों की सीररी और एडिलेड मे होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौटेगे.
स्टोइनिस के अनुसार वो अपने बच्चे के जन्म के लिए घर जा रहे है, जो मेरी राय में ठीक फैसला है इसलिए मुझे भरोसा है कि ज्यादा प्रेरित होंगे. आईपीएल में 352 रन बनाने और 13 विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर प्लेयर्स का वो 27 नवंबर से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इस इस प्रदर्शन को जारी रखने का इरादा है. उन्होंने आईपीएल की लय के कायम रहने की उम्मीद जताई. दिल्ली कैपिटल्स के इस प्लेयर के अनुसार रिकी पोंटिंग जैसे कोच का होना काफी अच्छा रहा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।