राज्य

धार्मिक ग्रंथों के पन्ने जलाने पर दो समुदायों आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी, 3 गिरफ्तार

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर ( Jaipur ) में मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की सूचना है. यह घटना जयपुर के बेनीवाल कांटा इलाके की बताई जा रही है. ताजा अपडेट यह है कि बेनीवाल कांटा इलाके में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी ( Stone pelting ) हुई है. इस दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. आसपास के मकानों को नुकसान पहुंचाया गया है.

दो समुदायों के बीच झड़प की इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस ( Jaipur Police ) बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, हालात काबू में हैं और शांति बनी हुई है.एएसपी नरपत सिंह ने कहा है कि यह मामला हिंदू धार्मिक ग्रंथों के कुछ पन्ने जलाने का वीडियो वायरल होने के बाद की है. पन्ने जलाने की घटना 25 दिसंबर को बौद्ध धर्म में दीक्षा के बाद हुई. लोकल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक की जांच में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button