टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में फिर वंदे भारत पर पथराव, शीशा टूटा, इतने दिन पहले PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर देश की चर्चित और सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) पर पथराव की घटना सामने आई है। कटिहार मंडल के आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को वंदे भारत पर पथराव (stone pelting) की घटना हुई। 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच संख्या 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन (Dalkhola-Telta railway station) को पार करते समय पथराव की सूचना दी।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव लो घटना में कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया। घटना दालकोला स्टेशन की है जहां शुक्रवार को नई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया।पिछले साल 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। बता दें कि ट्रेन दालकोला स्टेशन से गुजर रही थी कि तभी अचानक C-6 कोच पर पत्थर फेंका गया जिससे खिड़की पर दरारें आ गईं। दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी यहां पथराव की घटना सामने आ चुकी है।

इससे पहले 2 जनवरी को पहली बार पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था और उसके एक दिन बाद 3 जनवरी को दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया। देश की सातवीं और पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

Related Articles

Back to top button