वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच की खिड़की टूटी; यात्रियों में हड़कंप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/10/vande-bharat.png)
नई दिल्ली: दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर कानपुर के पनकी स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की टूट गई। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 3 अक्टूबर को ट्रेन जब पनकी स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। अचानक हुए इस हमले से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ ने पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस को देश की सबसे आधुनिक और तेज रेल सेवाओं में से एक माना जाता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं इस सेवा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती हैं।