अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

हिलसा कोर्ट से घर लौट रहे जज की गाड़ी पर पथराव, हवाई फायरिंग

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हिलसा में अपराधियों ने एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर जानलेवा हमला किया। अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी और तीन राउंड हवाई फायरिंग की। गुरुवार शाम हिलसा कोर्ट में पदस्थ एडीजे वन; जयकिशोर दुबे कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई।

हमले में एडीजे बाल-बाल बच गये, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। शीशा टूट गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है तथा घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है।

बिहारशरीफ के एसपी निलेश कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एडीजे वन; जेके दुबे शाम में हिलसा कोर्ट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक बाइक उनकी गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद उनका ड्राइवर उतरा और उससे पूछताछ करने लगा तो बाइक सवार युवक ड्राइवर से उलझ गया।

यह भी पढ़े:- ओवर बिलिंग, मीटर जम्पिंग की शिकायतों को प्राथमिकता से करें दूर: योगी – Dastak Times 

आक्रोशित युवक ने अपने 5-6 दोस्तों को बुला लिया। उनलोगों ने एडीजे की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया और किसी ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की। तभी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया। शेष लोग भाग निकले।

एसपी ने कहा

एसपी ने कहा कि एडीजे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है। हवाई फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान में पुलिस जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button