टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए स्टॉर्क, हेजलवुड और कमिंस को आराम

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 12 जनवरी से खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंजबाज मिशेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एकदिनी श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।

इसके अलावा ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, डी आर्की शॉर्ट और बेन मैकडेरमोट में से किसी भी बल्लेबाज को भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा,”एकदिनी क्रिकेट में निराशाजनक समय के कारण राष्ट्रीय चयन पैनल ने टीम के कोचों के साथ मिलकर इस प्रारूप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है और हमने कई ऐसे क्षेत्रों को ढूंढा है, जहां हमें सुधार की जरूरत है। इससे हम इस वनडे टीम को उसके संभव स्तर तक पहुंचा सकेंगे।

हॉन्स ने कहा, “इसे और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमने इस श्रृंखला के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया है, जो हमारे अनुसार मैच के विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग प्रकार की भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं।” एकदिनी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनड्रोफ, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पीटर सिडल, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस और एडम जॉम्पा।

Related Articles

Back to top button