राज्यराष्ट्रीय

आवारा कुत्तों को इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाएगी?, सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा

नई दिल्ली: आवारा कुत्तों का इंसानों पर जानलेवा हमला कोई नई बात नहीं है. हर दिन आवारा कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आती हैं. इसी तरह मांग की गई है कि आवारा कुत्तों को भी इच्छामृत्यु दी जाए. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर आज सुनवाई होगी.

आवारा कुत्तों की इच्छामृत्यु की गुहार पर आज सुनवाई हो रही है. इस फैसले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. यह एक याचिका है कि इन क्रूर और खतरनाक आवारा कुत्तों को मानवीय तरीके से इच्छामृत्यु दी जानी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इच्छामृत्यु का अनुरोध करता है, तो जिस तरह से मृत्यु दी जाती है, उसमें सावधानी बरतते हुए उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। ऐसे में मांग की गई है कि इन आवारा कुत्तों को भी इच्छामृत्यु दी जाए.

केरल के कन्नूर जिले में एक घटना के बाद आवारा कुत्तों के हमलों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की गई. कन्नूर जिला पंचायत ने सुप्रीम कोर्ट में ऐसी याचिका दायर की है. 11 जून, 2023 को केरल के कन्नूर में एक 11 वर्षीय ऑटिस्टिक लड़के पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस बच्चे की मौत हो गई. इस मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. कन्नूर की इस घटना का वीडियो भी है. याचिकाकर्ता का कहना है कि जज को ये वीडियो देखना चाहिए. ऐसा ही अनुरोध किया गया है. मामले की सुनवाई आज हो रही है.

21 जून को हुई सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत के सामने मौखिक अनुरोध किया गया था. इस पर संज्ञान लेते हुए आज मामले की सुनवाई होगी. ऐसी ही एक घटना पिछले साल केरल के कोट्टायम जिले में हुई थी. आवारा कुत्तों के हमले से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई। इसी कोट्टायम जिले में बड़ी संख्या में कुत्तों के हमले के मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button