टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

MP: विधानसभा में अधूरा जवाब भेजने पर सख्ती, नगरीय प्रशासन विभाग के वेतन रोकने के निर्देश

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा में अधूरे जवाब को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने आयुक्त को नोटशीट (Note Sheet) लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 2024 के विधानसभा सत्र में कुछ प्रश्नों के उत्तर अपूर्ण दिए गए है।

अपूर्ण प्रश्नों की 30 जुलाई तक पूर्ण जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। और ऐसे शाखा प्रमुख/ प्रभारी जिनके द्वारा अधूरे प्रश्नों के जवाब पूरी तरह नहीं भेजे जाते है उनका जुलाई माह का वेतन आहरण ना किया जाए। बता दें विधानसभा में अधूरे जवाब को लेकर विधायक कई बार आपत्ति दर्ज करा चुके है। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने अधूरे जवाब भेजने वाले अधिकारियों पर सख्ती दिखाई है।

Related Articles

Back to top button