अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

अनावश्यक घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी

धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी

बाराबंकी: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लगे प्रदेश में लाकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन कराने में हैदर गढ़ पुलिस भी पीछे नहीं पुलिस प्रशासन कड़ाई से लाक डाउन का पालन करा रहा है। पुलिस द्वारा लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जाती है तथा अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही भी हो रही है। ऐसे में जनपद के तेजतर्रार कप्तान अरविंद चतुर्वेदी द्वारा हैदर गढ़ की कमान तेजतर्रार मिलनसार कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के हाथों में सौंपी तब से हैदर गढ़ में अपराधियों पर अंकुश लग गया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा लगातार कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में लाख डाउन का पालन कराने हेतु भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने तथा अनावश्यक बाहर ना निकलने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक के मिलनसार कार्यशैली से आम जनमानस भी उनकी प्रशंसा कर रहा है।

सिंह द्वारा लगातार समय-समय पर लोगों के साथ बैठकर कर आपसी सामंजस्य बैठाकर शासन के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जाता है और जरूरतमंदों को भोजन तथा राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है अपराध जगत को हिलाने वाले श्री रघुवंशी की कार्यशैली कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चर्चा होती है। आम जनमानस में सुरक्षा का भाव है।

रघुवंशी ने बताया कि हम सब लोग को रोना जैसी वैश्विक महामारी की जंग से लड़ रहे हैं। आप लोगों के सहयोग से यह जंग जीती जाएगी पुलिस आपकी मित्र है पुलिस भी आपका परिवार है। आप सब लोग पुलिस का सहयोग करें अपने घरों में रहे पवित्र माह रमजान में खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें निर्देशों का पालन ना करने वाले अनावश्यक घूमने वालों तथा अराजक तत्वों पर पुलिस की हमेशा नजर है। समय-समय पर ऐसे हरे पत्तों पर कड़ी कार्यवाही की जाती पुलिस द्वारा नसीहत दी जाती है फिर भी जो नहीं मानते हैं। मजबूरन कड़ी कार्यवाही करनी पड़ती श्री रघुवंशी ने लोगों से अपील की। आप सभी लोग लाक डाउन का जिम्मेदारी से पालन करें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यह मित्र पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

Related Articles

Back to top button