राज्यराष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश: भूकंप के तेज झटकों से कांपा वेस्ट सियांग, 5.7 थी तीव्रता

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के वेस्ट सियांग (West Siang) जिले में बृहस्पतिवार सुबह 5.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। NCS के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महूसस किए गए। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बीते 9 नवंबर की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दरअसल बीते मंगलवार की देर रात एक बजकर 57 मिनट पर भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6।3 मापी गई। यह झटके दिल्ली-NCR,UP और बिहार में महसूस किए गए थे।

वहीं नेपाल में इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर थी। यहां के डोटी में भूकंप के झटकों से एक मकान गिर गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोग घयल हुए थे। अकेले डोटी में 6।6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनमे से मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button