अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

तानाशाह किम को तगड़ा झटका! स्पाई मिशन हुआ फेल, धमाके के साथ हवा में सैटेलाइट क्रैश

नयी दिल्ली. नॉर्थ कोरिया (North Korea) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के नापाक मनसूबों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वह एक जासूस सैटेलाइट लॉन्च करने की कोशिश में थे, लेकिन लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही यह सैटेलाइट हवा में ही जोरदार धमाके के साथ नेस्तनाबूद हो गया।

वहीं नॉर्थ कोरिया ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि, उसका पहला मिलिट्री स्पाई सैटेलाइट पश्चिम सागर में क्रैश कर गया। इस सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित करने के लिए 12 दिनों का विंडो प्लान किया गया था, लेकिन पहली कोशिश में आज यानी बुधवार को ही मिशन बीरी तरह से फेल कर गया।

इधर मामले पर सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में उत्तर कोरिया ने कहा कि जासूसी उपग्रह ले जा रहे रॉकेट की गति पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद कमजोर पड़ गई और यह कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के समुद्री क्षेत्र में गिर गया। वैज्ञानिक अभियान के विफल होने के कारणों का पता लगा रहे हैं।

जानकारी हो कि, इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरियाई रॉकेट ने “असामान्य तरीके से उड़ान” भरी और इसके बाद यह समुद्र में गिर गया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि रॉकेट को उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिमी टोंगचांग-री क्षेत्र से सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रक्षेपित किया गया। यहीं देश का मुख्य अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र स्थित है।

हालांकि इससे पहले जापान के तटरक्षक बल ने सोमवार को कहा था कि उत्तर कोरिया के जलमार्ग अधिकारियों से मिले नोटिस के अनुसार प्रक्षेपण 31 मई से 11 जून के बीच किया जा सकता है। जापान के रक्षा मंत्री ने अपनी सेना को आदेश दिया था कि यदि कोई उपग्रह जापानी क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसे मार गिराया जाए।

जापान का तटरक्षक बल पूर्वी एशिया में समुद्री सुरक्षा सूचना का समन्वय करता है और उसे आगे भेजता है, इसी कारण उत्तर कोरिया ने यह नोटिस उसे भेजा है। उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के लिए उत्तर कोरिया का लंबी दूरी की मिसाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों द्वारा लगाए प्रतिबंधों का सीधा-सीधा उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button