राज्यलखनऊ

घंटा घर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं की सुरक्षा के हुए पुख्ता इन्तिजाम

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ पिछले 53 दिनो से लगातार घण्टा घर के मैदान मे शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही सैकड़ो महिलाओ की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए है। होली के पर्व के मददे नजर सोमवार की सुबह से ही पुलिस के आला अफसरो ने घण्टा घर पहुॅच कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया और घण्टा घर के चारो तरफ बैरिकेटिंग करके यहंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के लिए सुरक्षा घेरा बना दिया ।

पुलिस ने बाकायदा घण्टा घर के तीन तरफ मजबूत बल्लियो से ऊॅची बैरिकेटिंग कर दी ताकि होली के दिन कोई भी व्यक्ति बैरिकेटिंग पार कर अन्दर न जा सके । सड़क की तरफ पुलिस द्वारा यातायात को अवरूध करने वाले लोहे के ऊॅचे ऊॅचे बैरिकेटस लगा दिए गए। 53 दिनो से लगातार यहंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ की सुरक्षा के लिए और शान्ती व्यवस्था को कायम रखने के लिए घण्टा घर के आसपास भारी सख्या मे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। यहंा तैनात किए गए पुलिस कर्मियो मे महिला पुलिस कर्मियो की सख्या भी बहोत ज्यादा है।

पुलिस के अधिकारी सुरक्षा मे कोई चूक न रह जाए इसके लिए पूरी तरह से इत्मीनान करने के लिए एक नही बल्कि सोमवार को कई बार घण्टा घर पहुॅचे और स्थानीय पुलिस को सुरक्षा से सम्बन्धित दिशा निर्देश भी दिए। घण्टा घर के आसपास पुरूषो और युवाओ की भीड़ एकत्र न हो इसके लिए भी पुलिस ने वहंा सख्ती कर दी है। घण्टा घर के आसपास जिन होटलो और पान की दुकानो पर युवाओ और पुरूषो की भीड़ एकत्र होती थी उन होटलो और दुकानो को पुलिस ने एहतियात के तौर पर बन्द करा दिया है।

सड़क से गुजरने पर तो कोई पाबन्दी नही है लेकिन घण्टा घर के आसपास शान्ती व्यवस्था को खतरा न उत्पन्न हो इस लिए पुलिस ने यहंा गाडिय़ा रूकने और सड़क के किनारे गाडिय़ा खड़ी करने से लोगो को मना कर दिया है। कुल मिला कर पुलिस ने होली के अवसर पर घण्टा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ की सुरक्षा के लिए पुख्ता इन्तिजाम कर दिए है। ऐसे मे यंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ को भी एहतियात करतने की जरूरत है कि वो भी पुलिस के सुरक्षा घेरे से बाहर न निकले।

Related Articles

Back to top button