उत्तराखंड

पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जोर का झटका, क्षैतिज आरक्षण के बाद महिलाओं का रिजल्ट निरस्त

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित दूसरे राज्यों की 2607 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया है। ये महिलाएं 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली मुख्य परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर क्षैतिज आरक्षण के तहत सभी राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को सम्मिलित कर 22 सितंबर और 19 अक्तूबर 2022 को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था।

इस बीच राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से सोमवार को उत्तराखंड की महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देते हुए प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया गया है। आयोग के सचिव ने कहा है कि जो महिला अभ्यर्थी जो राज्य की अधिवासी नहीं हैं, उनका परिणाम निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button