टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। झटके कम से कम दो बार महसूस किए गए। करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही। लोग डरकर घर से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। राजस्थान में भी झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।
रात करीब 10:20 पर जब अधिकतर लोग सोने की तैयारी में जुटे थे। तभी अचानक धरती हिलने लगी। शुरुआती जानकारी में अभी कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में लोग बेहद भयभीत हो गए। सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।