कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख पिता से मांगी माफी
नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में आत्महत्या की घटनाएं दिन-ब- दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी यहां पर नीट परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। यह कदम उठाने से पहले बच्चे ने सुसाइड नोट लिखकर अपने पिता से माफी मांगी है। मृतक धौलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस साल जनवरी से अप्रैल तक कोटा में कुल 10 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक छात्र मानसिक तनाव से पीड़ित था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया। छात्र तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रह रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।1 जनवरी लेकर 30 अप्रैल तक कोटा में इस साल कुल 10 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड कर लिया है। बीते दिन भी नीट की तैयारी कर रहे ने आत्महत्या की थी। वहीं आज भी जिस छात्र ने सुसाइड किया वह कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था।