STUDENTS के लिए खुशखबरी, अब 2 रुपये में मिलेगी RTI के तहत कॉपी
एजेन्सी/अजमेर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अब सूचना के अधिकार के तहत परीक्षा कॉपी मांगने पर महज 2 रुपए में कॉपी प्रदान करेगा। विवि ने विद्यार्थियों की सहूलियत व केन्द्रीय सूचना आयोग के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया है। अब तक विवि की ओर से सूचना के अधिकार के तहत परीक्षा कॉपी देने के लिए 400 रुपए प्रति कॉपी लिए जा रहे थे।
नई व्यवस्था में विवि सभी विद्यार्थियों को परिणाम से असंतुष्ट होने पर परिणाम जारी होने से लेकर कॉपी की उपलब्धता तक किसी भी समय सूचना के अधिकार में 2 रुपए प्रति पेज की दर से कॉपी देने की सुविधा प्रदान करेगा। विवि आगामी प्रबन्ध बोर्ड की बैठक में मुददा रखेगा व इस निर्णय को लागू कराया जाएगा। वर्तमान में चल रही वार्षिक परीक्षाओं व आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को 2 रुपए प्रति पेज में कॉपी मिल सकेगी।
इनका कहना है
केन्द्रीय सूचना आयोग के निर्णय व विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 रुपए प्रति पेज की दर से सूचना के अधिकार के तहत कॉपी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आगामी प्रबन्धन बोर्ड की बैठक में इसे लागू कर दिया जाएगा।
प्रो. कैलाश सोडानी, कुलपति मदस विवि अजमेर