
पटना। बिहार के बेतिया स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक मिड टर्म परीक्षा के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परीक्षा भवन में बिजली न होने के कारण छात्र मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी कॉपियों पर उत्तर लिखते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद हड़कंप मच गया।
जैसे ही यह खबर फैली क्षेत्र की विधायक रaश्मि वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचीं। चौंकाने वाली बात यह थी कि उनके सामने भी छात्र मोबाइल की रोशनी में ही परीक्षा दे रहे थे। यह स्थिति देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा, जिस कॉलेज की नींव मेरे पूर्वजों ने रखी थी आज वही अंधकार में डूबा हुआ है। यह सिर्फ बिजली की नहीं बल्कि व्यवस्था की भी नाकामी है।
विधायक ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में जनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद उसे चालू नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जब बिजली नहीं थी तो जनरेटर क्यों नहीं चलवाया गया लेकिन मौके पर कोई भी संतोषजनक जवाब देने वाला नहीं था। परीक्षा नियमों के अनुसार मोबाइल फोन ले जाना और इस्तेमाल करना सख्त मना है लेकिन बिजली न होने के कारण छात्र मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने को मजबूर थे। यह घटना सीधे तौर पर कॉलेज प्रशासन की घोर लापरवाही की गवाही देती है और बिहार की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त कमियों को उजागर करती है।