ज्ञान भंडार
केवि, रायबरेली के स्टूडेंट्स ने जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत सीमैप का किया भ्रमण
लखनऊ : सीएसआईआर-केवीएस जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत सीमैप में वैज्ञानिक और स्टूडेंट्स की आपस में चर्चा हुई. केन्द्रीय विद्यालय, रायबरेलीसे आए 112 स्टूडेंट्स तथा चार शिक्षकों के दल ने प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक सुविधा केंद्र, मानव पार्क, हर्बल पौधों का उपयोग, गुलाब जल निर्माण, जैवएवं रसायन प्रौद्योगिकी की गुणवत्ता, निर्धारण सूत्रों को जाना और वैज्ञानिकों से सीधे संवाद किया. आज के संवाद में “योग से ध्यान तक: आंतरिक विज्ञान की एक यात्रा” के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान सीमैप के कार्यकारी निदेशक डा.अब्दुल समद ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि विज्ञान प्रोद्योगिकी को जानने की प्रबल इच्छा शक्ति ही वैज्ञानिक बना सकती है.