
उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स
यूपी की सब जूनियर (अंडर-13, 15 व अंडर-17) बैडमिंटन टीम घोषित

चयनित टीमें इस प्रकार हैंः
यूपी अंडर-13 टीमः-
बालक सिंगल्सः भव्य छाबड़ा, युगांधर चैधरी, बालक डबल्सः भव्य छाबड़ा व विभोर छाबड़ा (दोनों नोएडा), बालिका सिंगल्सः एैशानी सिंह (उन्नाव), रिधिमा सिंह (गाजियाबाद), बालिका डबल्सः ऐश सिंह (मथुरा), तरनजीत कौर (मुरादाबाद)।
यूपी अंडर-15 टीमः-
बालक सिंगल्सः अभय राज झा (आगरा), शिवम श्रीवास्तव (गोरखपुर), बालक डबल्सः दिव्यम अरोरा, मो.अर्श, बालिका सिंगल्सः सिद्धि कुमार राठी (मेरठ), काजल पंवार (नोएडा), बालिका डबल्सः रमा सिंह व सुजाता सिंह (दोनों सैपफई स्पोट्र्स काॅलेज), मिक्स डबल्सः दिव्यम अरोरा (सहारनपुर), सुजाता सिंह (सैपफईै स्पोट्र्स काॅलेज)।
यूपी अंडर-17 टीमः-
बालक सिंगल्सः अंश विशाल गुप्ता, अश्विनी सिंह, बालक डबल्सः अंश विशाल गुप्ता, अश्विनी सिंह, बालिका सिंगल्सः समायरा पंवार, शिवांगी सिंह, बालिका डबल्सः निमिशा पांडेय, आयुषी धस्माना, मिक्स डबल्सः आयुष अग्रवाल, तनीषा सिंह।