मनोरंजन

सुभाष घई ने हेमा मालिनी से कर दी ऐसी डिमांड की, धर्मेंद्र ने सब के सामने फिर जड़ दिए थप्पड़

आप जानते ही होंगे कि अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र काफी शांत और शालीन हैं, लेकिन बात जब एक्ट्रेस और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की आती है तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार डायरेक्टर सुभाष घई उनके गुस्से का शिकार हो चुके हैं. हेमा की वजह से धर्मेंद्र उन्हें कई बार थप्पड़ मार चुके हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ हेमा मालिनी के साथ, जिसकी वजह से धर्मेंद्र को ऐसा करना पड़ा।

दरअसल साल 1981 में डायरेक्टर सुभाष घई फिल्म ‘क्रोधी’ बना रहे थे। इस फिल्म में शशि कपूर, जीनत अमान, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के एक सीन के लिए हेमा मालिनी को बिकिनी पहननी पड़ी थी। जिसके बारे में सुभाष घई ने हेमा मालिनी को बताया। यह सुनकर हेमा मालिनी ने इस सीन को करने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन सुभाष घई नहीं माने और हेमा मालिनी से कहा कि ये सीन स्विमिंग पूल में शूट किया जा रहा है. जिसके लिए आपको बिकिनी पहननी होगी। इसी तरह सुभाष घई ने बार-बार हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने की जिद की। सुभाष घई के बल पर हेमा नाराज हो गईं। इसी के साथ हेमा मालिनी बिकिनी की जगह रिवीलिंग ड्रेस पहनने के लिए तैयार हो गईं. इसके बाद फिल्म के इस सीन को शूट किया गया।

लेकिन किसी तरह धर्मेंद्र तक पहुंचा कि सुभाष हेमा को बिकिनी पहनने के लिए मजबूर कर रहा था। यह जानकर धर्मेंद्र भड़क गए। फिर क्या था धर्मेंद्र सेट पर गए और सुभाष घई को पीटने लगे। उसने सुभाष को कई थप्पड़ मारे। इसके बाद वहां मौजूद फिल्ममेकर रंजीत विज ने काफी समझाने के बाद धर्मेंद्र को रोका। इसके बाद धर्मेंद्र ने सुभाष को धमकी भी दी कि आगे ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए. इस पूरी घटना का नतीजा यह हुआ कि सुभाष घई ने डर के मारे इस सीन को अपनी फिल्म से हटा दिया।

Related Articles

Back to top button