स्वदेशी टैंक रोधी मिसाइल का हेलीकॉप्टर से सफल परीक्षण, 10 KM की दूरी से दुश्मनों के ठिकाने तबाह करने में सक्षम
नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वायु सेना ने देश में ही डिजाइन और विकसित टैंक रोधी मिसाइल का शनिवार को पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया।Indigenously Developed SANT Missile Successfully Test Fired
परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस दौरान सभी प्रणालियों ने संतोषजनक तरीके से काम किया और मिशन को अंजाम दिया। यह मिसाइल अत्याधुनिक सीकर से लैस है जो सुरक्षित दूरी से सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। यह मिसाइल 10 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण से वायु सेना की मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ेगी और इसे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।