स्पोर्ट्स

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया के साथ ऐसा बर्ताव, नहीं मिल रही कोई सुविधा

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट होने के बाद भारतीय टीम चौथे और अंतिम टेस्ट के लिये मंगलवार को क्वींसलैंड की राजधानी पहुंची है. यहाँ उन्हें एक आलीशान होटल में रोका गया है. वैसे सिडनी में भारतीय टीम के प्लेयर्स जैसा व्यवहार हुआ था उससे पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला था कि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में ही होगा.

इस एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने इस बात पर नाराजगी जताई कि फाइव स्टार होटल स्टेडियम से चार किलोमीटर दूर है. हालांकि प्लेयर्स ने रूम के कमरे को बेहतरीन बोला है, लेकिन कथित तौर पर जेल जैसा बर्ताव हो रहा है.

उससे सभी परेशान एक रिपोर्ट के अनुसार हम अपने कमरों में बंद है. हमें अपने बिस्तर खुद लगाने पड़ रहे हैं और साथ में अपने टॉयलेट की सफाई खुद करनी पड़ रही है. हमारे लिये खाना भारतीय रेस्तरां से मिलेगा जो हमें हमारी मंजिल पर होगा.

हमें जो फ्लोर मिला है हम उस फ्लोर से बाहर नहीं जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमान टीम के सदस्यों ने ये खुलासा किया है कि पूरा होटल खाली है. लेकिन प्लेयर्स को स्विमिंग पूल और जिम जाने की मंजूरी नहीं है और होटल के सभी कैफे और रेस्तरां बंद हैं. ताजी घटना ब्रिस्बेन के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हुई है क्योंकि शहर में किसी नये कोरोना मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आ रही है.

दोनों देशों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपना नाम नही बताने की शर्त पर बोला कि, होटल में किसी तरह की रूम सर्विस या हाउसकीपिंग सुविधा नहीं मिली है और जिम में केवल बुनियादी सुविधाएं मिली है. हमसे जिस तरह का प्रॉमिस हुआ था उस तरह की सुविधा हमें नहीं मिल रही है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button