लखनऊस्पोर्ट्स

सुधीर रॉय कप : केडी सिंह बाबू  क्लब अंतिम चार में 

लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच अभिनव सिंह (छह विकेट, 60 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से केडी सिंह बाबू क्लब ने अंडर-16 सुधीर रॉय कप के क्वार्टर फाइनल में एएस जिमखाना अकादमी को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सीएसडी सहारा मैदान पर एएस जिमखाना अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह (78 रन, 103 गेंद, आठ चौके, एक छक्का), शैलेंद्र यादव (31) और ललित कुमार (14) की पारियों से 37.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। केडी सिंह बाबू क्लब से अभिनव सिंह ने 7.4 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 11 रन देकर छह विकेट चटकाए। संजय विश्वकर्मा ने दो विकेट चटकाए। प्रखर मिश्रा और यासिर तारिक को एक-एक विकेट मिला। जवाब में केडी सिंह बाबू क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए अभिनव सिंह (60 रन, 73 गेंद, 10 चौके, एक छक्का), तौसीफ अहमद (34), नवनीत पटेल (21) और प्रखर मिश्रा (15) की पारियों से 33.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। एएस जिमखाना से जय शुक्ला और श्याम बाबू निषाद ने दो-दो विकेट चटकाए। रत्नेश को एक विकेट मिला।
द्रोण क्रिकेट अकादमी को अभिषेक यादव ने दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव (पांच विकेट, नाबाद 43 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से द्रोण क्रिकेट अकादमी ने शिवेश रंजन मजूमदार अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आरकेबी क्लब को नौ विकेट से रौंदकर पूरे अंक जुटाए।
चौक स्टेडियम पर आरकेबी क्लब निर्धारित 32 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में 86 रन ही बना सका। शीर्ष तीन बल्लेबाजों के 15 रन पर आउट होने के बाद परवेज अख्तर (36) और आदर्श कुमार (16) ही टिक कर खेल सके। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। द्रोण अकादमी से अभिषेक यादव ने 5.1 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जवाब में द्रोण अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए अभिषेक यादव (नाबाद 43 रन, 41 गेंद, 5 चौके) और प्रथम दीक्षित (31 रन, 41 गेंद, 3 चौके) की पारियों से 14.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आरकेबी क्लब से सचिन सिंह को एक विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button