![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Second-pic-Adarsh-Patel-csd-GROUND.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Second-pic-Adarsh-Patel-csd-GROUND-236x300.jpg)
सीएसडी मैदान पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा (52), आदर्श पटेल (नाबाद 24) और सचिन राजभर (20) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। एक्सर क्लब से आकाश यादव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में एक्सर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 ओवर में 110 रन ही बना सका। अभिजीत यादव ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। मेगा ट्रेंड्स से सचिन राजभर और आदर्श पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।