टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
सुहास ने युगांडा पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक


2007 बैच के आईएएस सुहास एल वाई ने पहले राउंड में डेनिस ग्रेजेस्क को 21-9, 21-10 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में सुहास ने टिम हेलर 21-13, 21-9 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हमवतन तरूण तरूण के हाथों 21-15, 21-18 से हार के चलते सुहास को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सुहास इससे पहले तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स खिताब जीतने के साथ पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
वहीं इस प्रतियोगिता में भारतीय पैरा शटलरों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य सहित कुल 27 पदकों को अपने नाम किया। भारतीय टीम को कोचिंग यूपी के गौरव खन्ना ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय शटलरों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।